


फेरी लगाकर घर घर जाकर सोने- चांदी के जेवर बेचने वाले सर्राफा व्यापारी के बेशकीमती आभूषण चुराने वाले चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है । जांजगीर निवासी शंकर साहू अपनी मां कमला बाई साहू के साथ फेरी लगाकर घर घर जाकर सोने चांदी के जेवर बेचता है। 4 अप्रैल को पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम मरारी में वह ग्राहकों को सोने चांदी के जेवर दिखा रहा था। इसी बीच मौका पाकर किसी ने सोने के जेवर से भरे एक डिब्बे को पार कर दिया। इस डिब्बे में 12 लाख रुपए के जेवरात थे। शंकर साहू ने आसपास जेवर का डिब्बा ढूंढा लेकिन नहीं मिला तो परेशान होकर उसने पचपेड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस गंभीर मामले को पुलिस ने तत्काल प्राथमिकता से लिया और एक एक पहलुओं की जांच शुरू की गई। पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो फिर काफी कोशिश के बाद चोर टूट गए और उन्होंने बताया कि उन्होंने चोरी के जेवर को अपने घर में छुपा कर रखा है। पुलिस ने इस मामले में पचपेड़ी भोडा डीह निवासी विजय कुमार सूर्यवंशी और रूपचंद्र राय को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सोने के जेवर से भरा स्टील का बॉक्स बरामद कर लिया गया है, जिसमें 12 लाख रुपए के गहने थे।
