वृक्षारोपण अभियान वर्ष 2022 को बखूबी से निभाया बीएसएफ के 132वी वाहिनी सुरक्षाबल ने

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–7.8.22

पखांजूर,,,
आज दिनाक 07 अगस्त 2022 को बीएसएफ के 132वी वाहिनी का वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम समाप्त हुआ, इस दौरान 132 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के अधीन सभी सीओबी जैसे पुरोहित कैंप बांदे, नागलदंड, कुरेनार, पानावर, कन्हारगांव, छोटे बेठीया, मरबेड़ा में लगभग एक सप्ताह से चले आ रहे वृक्षारोपण अभियान के दौरान लगभग 16500 पौधे लगाए गए।सप्ताह भर से बीएसएफ के जवानों द्वारा अलग-अलग जगह पर वृक्ष रोपण किया गया,वृक्ष रोपण अभियान कार्यक्रम में जवानो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं फुर्ती के साथ वृक्ष रोपण किया ताकि आने वाले समय मे हमारे सुरक्षा में आये जवानों को लोग बाग याद करे।अंदुरिणी क्षेत्र में हमारे लिए सुरक्षा प्रदान करने वाले बीएसएफ के जवान सदैव ग्रामीणों के भलाई के और अग्रसर रहते है ग्रामीणों के जरूरत के समान किसी को चिकितस्या हेतु सहायता करने में जुटे रहते है वो भी अपनी ड्यूटी को निभाते हुए।ग्रामीणों को जागरूक करने में कभी पीछे नही हटे है।
इस कार्यक्रम के दौरान धनंजय मिश्रा, स्मादेस्ता महोदय 132वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, डॉक्टर रोहित कुमार, सी एम ओ, गुरदीप लाल, दुतीय कमान अधिकारी, ब्रिज मोहन जोशी, उप समादेस्ता, नीरज कुमार, डंडपाल, एस एम अनुज कुमार, निरीक्षक मुकेश कुमार मीणा, सभी सीओबी के गुलमपति महोदय और जवानों ने मिलकर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को पुरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!