विगत 22 वर्षों से सफलतापूर्वक संचालित बिलासपुर के प्रतिष्ठित पांडेय ट्यूटोरियल्स ने आरंभ किया विद्यानगर में नया ब्रांच, ऐडमिशन ओपन

शहर के प्रतिष्ठित एवम विगत 22(बाइस) वर्षों से संचालित कोचिंग संस्थान पांडेय ट्यूटोरियल्स ने विद्या नगर में अपना नया ब्रांच प्रारंभ किया है

संस्थान के प्रियदर्शनी नगर ब्रांच में नए बैच की कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं एवम विद्या नगर ब्रांच में नए बैच 5 अप्रैल से प्रारंभ होंगी।

संस्थान के डायरेक्टर श्री नेमेश पांडेय ने बताया कि जहां आजकल बाहर से कोचिंग आकर ऊंची और महंगी फीस लेकर पढ़ा रहे हैं,वहीं पांडेय ट्यूटोरियल्स उचित एवम आधे से भी कम फीस में विद्यार्थियों के अच्छे परिणाम के लिए कार्यरत है।

उन्होंने बताया कि विगत तीन वर्षों से विद्यार्थियों की पढ़ाई में आई बाधा से वह महत्वपूर्ण विषयों के आधार(basic knowledge) में पीछे हो गए हैं। इस परेशानी को दूर करना संस्था के मुख्य उद्देश्यों में से एक है

2001 से अभी तक संस्थान से पढ़े बहुत से विद्यार्थियों ने अच्छे परिणामों के साथ देश के बहुत ही प्रतिष्ठित संस्थानों में एवं अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रहे हैं।

संस्थान में कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई कराई जाती है जिसमे फाउंडेशन कोर्स,
एन.टी.एस.ई, जे.ई.ई, नीट , एन.डी.ए एवम अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।

Pandey Tutorials
Nemesh Pandey Classes

Admission Open

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!