निजात अभियान के तहत रतनपुर और सीपत पुलिस की कार्यवाही, भारी मात्रा में महुआ शराब और गांजे का पौधा भी मिला

यूनुस मेमन

नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का निजात अभियान अपना असर दिखा रहा है। हर दिन नशे के कारोबार के खिलाफ हो रहे प्रहार से दूसरे अपराधो में भी कमी देखी जा रही है । इस लेकर बिलासपुर पुलिस उत्साहित है। मंगलवार को भी रतनपुर पुलिस ने निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए अपने थाना क्षेत्र में 60 लीटर महुआ शराब जप्त किया। इस मामले में करैहा पारा निवासी विनोद पटेल को पकड़ा गया है जो सब्जी की खेती की आड़ में यह अवैध कारोबार कर रहा था । रतनपुर पुलिस द्वारा भी लगातार हाट बाजार आदि स्थानों, गांव-गांव में जाकर अवैध नशे के खिलाफ जन जागरूकता फैलाया जा रहा है। लोगों को भी सूचना देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ऐसे ही माध्यम से मिले सूचना के बाद रतनपुर पुलिस ने कोटा मार्ग में सब्जी प्लॉट की आड़ में एक व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में महुआ शराब बेचे जाने की खबर के बाद रेड किया। लखनी देवी मंदिर के पास संदीप सब्जी प्लाट से विनोद पटेल पकड़ में आया। उसकी बाड़ी में 3 जरीकेन में लगभग 60 लीटर कच्ची महुआ शराब मिला। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।

इधर सीपत थाना पुलिस ने भी अवैध रूप से गांजा का पौधा उगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गांजा पीना, बेचना, रखना, यहां तक कि उसका पौधा लगाना भी अपराध है। सीपत पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम फरहदा के रामफल केवट ने अपने मकान के पीछे बाड़ी में गांजा का पौधा लगाया है। पुलिस जब उसके पास पहुंची तो बाड़ी में लगे 14 नग गांजा के पौधे मिले, जिसका कुल वजन करीब 3 किलो था और कीमत ₹20,000। पुलिस ने सभी पौधों को घर उखाड़ कर जप्त कर लिया, वहीं 47 वर्षीय रामफल केवट के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई है।

सीपत पुलिस को ग्राम पनोरापारा बलौदा जांजगीर-चांपा निवासी रमेश कुमार यादव के पास एक काला रंग का 35 लीटर क्षमता वाला जरीकेन मिला जो पूरी तरह कच्ची महुआ शराब से भरा हुआ था। शराब की कीमत ₹3500 बताई जा रही है। पुलिस ने शराब के परिवहन में इस्तेमाल हो रहे मोटरसाइकिल को भी आरोपी के पास से जप्त कर लिया। एक अन्य मामले में शपथ पुलिस मैं पनोरा पारा निवासी लल्लू राम केवट के पास से 32 लीटर महुआ शराब जप्त किया। ₹100 प्रति लीटर की दर से शराब का आकलन किया गया। इस तरह सीपत पुलिस ने 67 लीटर महुआ शराब और 3 किलो गांजा पकड़ा है, साथ ही तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!