

ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने कांग्रेस भवन में ” कांग्रेस की 138 वी स्थापना दिवस मनाई , और महात्मा गांधी, राजेन्द्र प्रसाद और जवाहर लाल नेहरू की छायाचित्रों पर माल्यार्पण किया गया ,उससे पहले शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने ध्वजारोहण किया।
केक काटकर और मिठाई बांटकर स्थापना दिवस को सेलिब्रेट किया गया ।
सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि विश्व के सबसे पुराने राजनीतिक दलों में से एक है कांग्रेस पार्टी ,जिसका इतिहास गौरवशाली और देशभक्ति का पर्याय है ,जिसने आज़ादी की लड़ाई में अहम भूमिका अदा की, कांग्रेस पार्टी ने अपने 138 वर्ष के इतिहास में कई उतार-चढाव देखा ,अलग अलग विचारधारा के लोग जुड़ते रहे ,बिछड़ते रहे ,नरम दल,गरम दल, क्रांति कारी ,साम्यवादी आदि लोग रहे ,किन्तु महात्मा गांधी जी के हाथो नेतृत्व आने के बाद एक निश्चित विचार और उद्देश्य को लेकर आंदोलन हुए जिसका सुखद परिणाम 1947 को आज़ादी के साथ मिला ,
विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि आज कांग्रेस की इतिहास और आज़ादी के रहनुमाओ की आज़ादी में योगदान को मिटाने के लिए कुछ मौकापरस्त लोग लगे हुए और ऐसे लोगो को देश भक्त बताया जा रहा है ,जिन्होंने अंग्रेजो के हमसफ़र थे ,अंग्रेजो की यातनाओ से डर कर माफी मांगा और अंग्रेजी मददगार बनने के एवज में मंथली पेंशन ग्रहण किया ,जबकि देश के हजारों -लाखों युवाओ ने हंसते हंसते फांसी के फंदे को आलिंगन किया ,और भारत माता के लिए शहीद हो गए।
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि कांग्रेस ने देश को आज़ादी ही नही बल्कि स्वतन्त्रता के पश्चात एक सम्प्रभु राष्ट्र के रूप स्थापित किया ,आज़ादी के समय देश मे सुई तक नही बनती थी किन्तु पण्डित नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री ,इंदिरा गांधी ,राजीव गांधी आदि की मेहनत से भारत सभी क्षेत्रों में अपना वर्चस्व स्थापित किया ,हर वर्ग का उत्थान हुआ किन्तु जो लोग कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाते है वही आज कांग्रेस द्वारा बनए गए प्रतिष्ठानों को बेचकर देश चला रहे है ,यह देश के युवाओं के भविष्य के लिए सही नही ,ऐसे प्रतिष्ठान बिकते रहेंगे तो एक दिन देश की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो जाएगी और भारत भी पड़ोसी देश श्रीलंका जैसे हालात में पहुंच जाएगा।

ज़फ़र अली,हरीश तिवारी,एसएल रात्रे ने कहा कि कांग्रेस की भूमिका को दो चरणों मे देखा जाता है ,आज़ादी के पूर्व और आज़ादी के बाद । दोनों रूप में कांग्रेस ने अहम भूमिका निभाई ,कांग्रेस ने आज़ादी के बाद भी अपने नेताओं को देश के लिए बलिदान होते देखा है , महात्मा गांधी को एक धर्मान्ध व्यक्ति ने गोली से भून डाला ,श्रीमती इंदिरा गांधी को उसके ही अंग रक्षक ने गोली से छलनी कर दिया जबकि राजीव गांधी को भी बम से उड़ा दिया गया ,जो लोग आज़ादी में नाखून नही कटाये ,आज देशभक्त बनने का ढोंग कर रहे है और देश के युवाओं को गुमराह कर रहे है।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,विधायक शैलेष पांडेय,महापौर रामशरण यादव, ज़फ़र अली, हरीश तिवारी, एसएल रात्रे, माधव टालवार,विनोद शर्मा,चन्द्र प्रकाश देवरस, त्रिभुवन कश्यप,राकेश शर्मा, वार्ड प्रत्याशी अनिता हिमांशु कश्यप,रतन कश्यप,जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला,विनोद साहू,जगदीश कौशिक, अनिल सिंह चौहान,अजय यादव,साई भास्कर, स्वर्णा शुक्ला, सीमा घृटेश,प्रियंका यादव, शिल्पी तिवारी,अफ़रोज़,रमा बघेल,शेख असलम ,अब्दुल इब्राहिम,सरिता शर्मा,किरण कश्यप, सुदेश नन्दिनी,शुभ लक्ष्मी, अब्दुल कुरैशी,गंगाराम लस्कर अन्नपुर्णा ध्रुव,वीरेंद्र सारथी,रूपेश रोहिदास,अखिलेश बाजपेयी,राजेश शर्मा, राजेश जायसवाल,राजेश ताम्रकार,गणेश रजक,चन्द्रहास केशरवानी,अनिल पांडेय,दीपक रायचेलवार,सन्तोष गुप्ता,गोवेर्धन श्रीवास्तव,कैलाश मिश्रा,सत्येंद्र तिवारी,मनोज शर्मा,मनोज शुक्ला,कमल डूसेजा,रामचन्द्र क्षत्री,दिनेश सूर्यवंशी,सूर्यमणि तिवारी,हेरि डेनिएल,करम गोरख,उमेश वर्मा,ब्रजेश साहू,लक्ष्मी जांगड़े,भजन गांधी,राजेन्द्र वर्मा,अयूब,पुनाराम कश्यप,चित्रलेखा कंस्कार, खुशहाल वाधवानी,आदि उपस्थित थे।
