02 अप्रैल को बिलासपुर में आयोजित जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत -लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च की तैयारी को लेकर आज कांग्रेस भवन में राष्ट्रीय सचिव ,छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ चन्दन यादव और मशाल मार्च के प्रदेश प्रभारी ,विधायक देवेंद्र यादव ने मैराथन बैठक लेकर पूरे कार्य क्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया,
डॉ चन्दन यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश एक तानाशाह के शिकंजे में गिरफ्त हो रहा है ,ऐसे में संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों का हनन किया जाता है और आम नागरिक का जीवन एक गुलाम की तरह हो जाता है ,जिसकी शुरुआत हो चुकी है ,जब देश की सबसे बड़ी पार्टी के नेता और हम सब के मार्ग दर्शक राहुल गांधी जी के साथ ऐसा कृत्य किया गया है तब एक सामान्य नागरिक के क्या हो सकता है ? समझा जा सकता है, राहुल गांधी ने लोकसभा में केवल इतना पूछ लिए कि अडाणी की कम्पनी में शेल कम्पनी ( फर्जी कम्पनी ) के माध्यम से 20 हजार करोड़ किसके है ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी के सम्बंध क्या कहता है ? इस घोटाला की जांच जेपीसी से कराई जाए क्योकि देश की जनता को जानने का हक है , फिर नरेंद्र मोदी ने हर वो हथकंडे अपनाया जो स्वस्थ लोक तन्त्र में विपक्ष के लिये कल्पना भी नही जा सकती ,और राहुल गांधी जी की सदस्यता खत्म कर दिया गया ,
डॉ यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपना सीना 56 इंच का बताया था तब जनता को लगा एक बहादुर प्रधानमंत्री बनेगा पर,आज 56 इंच आज राहुल गांधी जी से आंख मिलाने की स्थिति में नही है ,इस तरह लोक तन्त्र को नरेंद्र मोदी अपने स्वार्थ के लिए उद्योगपति के सामने गिरवी रख दिया है और अडाणी को स्कैम से बचने के लिए कोई भी रास्ता अख्तियार कर रहा है ,लोकतंत्र की रक्षार्थ आज पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा है और कांग्रेस ने चरणबद्ध आंदोलन कर रही है,
प्रभारी और युवा विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि मशाल शांति मार्च लोकतंत्र को मजबूती के लिए है, हम सभी कांग्रेसजन और भारत की जनता राहुल जी के सत्य के साथ खड़ा है ,न डरेंगे न झुकेंगे राहुल जी का मोटो है ,इसके लिये हम सब राहुल गांधी जी के प्रति प्रतिबद्ध है ,यादव ने कहा 02 अप्रैल का मार्च व्यापक होगा, जिसमे छत्तीसगढ़ प्रभारी माननीय कुमारी सैलजा जी एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी शामिल होंगे ,मार्च को चरणबद्ध संचालित किया जाएगा ,जिसकी जिम्मेदारी फ्रंटिएल युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल और एनएसयूआई को दी गई है जिसके साथ ज़िला कांग्रेस कमेटी ब्लाक कांग्रेस ,ज़ोन व अन्य अनुषांगिक संगठन अपनी भूमिका निभाएंगे, ,मशाल जुलूस बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल होंगे ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि डॉ चन्दन यादव जी के मार्गदर्शन में हमने छत्तीसगढ़ का चुनाव जीता उसी तरह कल का मशाल शन्ति मार्च सफल रहेगा, शहर कांग्रेस कमेटी ने सभी ब्लाक कांग्रेस ,ज़ोन, महिला कांग्रेस ,पार्षद दल,युवा कांग्रेस को जिम्मेदारी दी है ,मार्च को संचालित करने के लिए महापौर रामशरण यादव के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमे राकेश शर्मा ,समीर अहमद को शामिल किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने किया और कहा कि तखतपुर,बिल्हा, कोटा, मस्तूरी, रतनपुर, सीपत, बेलगहना, सकरी, तिफरा ,के सभी ब्लाक अध्यक्षो को जिम्मेदारी दी गई है ,बड़ी संख्या कांग्रेसजन शामिल होंगे और इस कार्यक्रम सफल बनाएंगे,विजय केशरवानी ने बताया कि 02 अप्रैल को कांग्रेसजन गांधी प्रतिमा के सामने एकत्रित होंगे फिर क्रमबद्ध होकर ,अपने हाथों में मशाल लेकर शाम 6.00 बजे प्रस्थान करेंगे ,जो जुना बिलासपुर, गोल बाजार, सदर बाजार होते हुए देवकीनन्दन चौक में सम्पन्न होगा ।बैठक को अपैक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी,संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विधायक शैलेष पांडेय, महापौर रामशरण यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ,नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन ,महेंद्र गंगोत्री, सीमा घृटेश, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजू यादव,एनएसयूआई अध्यक्ष रणजीत सिंह,आदि ने सम्बोधित किया ,
बैठक में रविंद सिंह, राजेन्द्र शुक्ला, अभय नारायण राय, नरेंद्र बोलर, सहित सभी ब्लाक अध्यक्ष , महिला कांग्रेस,सेवादल,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, पार्षद दल , अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
आभार शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने किया ।
02 अप्रैल के कार्यक्रम –
02 अप्रैल को शाम 6.00 बजे गांधी प्रतिमा से जय भारत सत्याग्रह के तहत लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च निलकेगी , जिसका समापन देवकीनन्दन चौक में होगा ।
मशाल जुलूस में राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के प्रभारी माननीया कुमारी सैलजा जी, प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी ,प्रभारी सचिव माननीय डॉ चन्दन यादव जी एवं कार्यक्रम प्रदेश प्रभारी व विधायक माननीय देवेंद्र यादव जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।