बिलासपुर में बीती रात को एक बार फिर वाहन जांच अभियान चलाया गया। विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई ।बिलासपुर पुलिस ने गांधी चौक, महाराणा प्रताप चौक, हुंडई चौक, महामाया चौक, मंगला चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग में औचक चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों को स्तब्ध कर दिया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 25 लोगों के खिलाफ 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तो वहीं 55 लोगों के खिलाफ यातायात नियम तोड़ने की कार्यवाही करते हुए उनसे ₹21,300 का जुर्माना वसूला गया। पुलिस के 70 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी इस दौरान सड़क पर नजर आए ।कई कारों में सन फिल्म लगाएं गए थे जिनकी फिल्म उतारी गई और उन्हें भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी दी गई।