
शशि मिश्रा

बिलासपुर।
मंगला क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक ने नगर निगम के ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धुरीपारा दशरथ बाड़ी मंगला निवासी शनि रजक नगर निगम में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है। 11 जनवरी की रात करीब 9 बजे वह अपने घर के पास खड़ा था। इसी दौरान लोखंडी निवासी जीत्तु कश्यप उर्फ मोनू वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए उससे 500 रुपये मांगने लगा।
शनि रजक द्वारा रुपये देने से मना करने पर आरोपी गाली-गलौज करने लगा और विवाद बढ़ते ही उसने चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से शनि रजक घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
