प्रवीर भट्टाचार्य
ऑपरेशन निजात के तहत नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को पकड़ने के सिलसिले में एसीसीयू और तखतपुर पुलिस के हाथ एक ऐसा आरोप शातिर आरोपी लगा जो खुद को पुलिस कर्मचारी बताकर लोगों को ठग रहा था। वर्दी की धौंस दिखाकर वह न सिर्फ नशे का अवैध कारोबार कर रहा था बल्कि वो इसी वर्दी के झांसे में लेकर दो नौकरीपेशा महिलाओं से शादी कर उनके पैसों पर ऐश कर रहा था ।
नशीले पदार्थों की धरपकड़ के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भौरा कछार में रहने वाला यज्ञ कुमार यादव हमेशा पुलिस की वर्दी में रहता है और खुद को पुलिस विभाग का प्रधान आरक्षक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पीएसओ बताता है। पुलिस विभाग में अपनी अच्छी पकड़ बता कर वह अवैध रूप से नशे का सामान बेचने की भी कोशिश करता है। साथ ही गांव वालों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर रकम ऐंठने की शिकायत भी उसके खिलाफ मिली। सूचना मिलने पर ACCU प्रभारी तखतपुर पुलिस के साथ भौरा कछार पहुंचे,जहां उन्हें पुलिस की वर्दी पहने हुए यज्ञ कुमार यादव मिला। उसके पास बाकायदा वीआईपी सिक्योरिटी का आई कार्ड भी मिला, जिसमें उसका बैच नंबर और जॉइनिंग डेट भी अंकित था।
पकड़े जाने पर यज्ञ कुमार यादव से पता चला कि वह काफी समय से इसी तरह खुद को पुलिस कर्मचारी बताकर लोगों को ठग रहा है। इसी वर्दी के जाल में उसने एक शिक्षिका को भी फंसा कर उससे प्रेम विवाह किया और इसके पैसों से कार भी खरीद ली। उन्हीं पैसों से वह आलीशान जिंदगी जी रहा था। इसी दौरान उसने कोरबा में एक मकान भी बनवा लिया था। इतना ही नहीं यज्ञ कुमार यादव ने एक और बैंक कर्मी महिला को भी पुलिस में होने का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया और उससे भी आर्य समाज में प्रेम विवाह कर लिया ।शातिर यज्ञ कुमार यादव दोनों महिलाओं को अलग-अलग रखा हुआ था। महिलाओं को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अलग-अलग समय पर वह इन महिलाओं के साथ उन्ही के पैसों पर अय्याशी करता रहा।
इस दौरान उसने जिस से भी मुलाकात हुई खुद को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पीएसओ बताया। इसी धौंस में उसने लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का भी झांसा दिया। यज्ञ कुमार यादव किस कदर शातिर था यह इसी बात से समझा जा सकता है कि वह शुरुआत में खुद को आरक्षक बताया करता था , लेकिन वक्त के साथ उसने अपना प्रमोशन होने की अफवाह भी फैला दी और फिर प्रधान आरक्षक की वर्दी पहनने लगा और प्रधान आरक्षक का आईकार्ड भी बना लिया । ग्राम भौरा कछार जूना पारा तखतपुर में रहने वाले 37 वर्षीय यज्ञ कुमार यादव के पास नकली वर्दी, फर्जी आईकार्ड ,रबर सील आदि पाया गया। उसके खिलाफ धारा 170, 171, 419, 420 , 467, 468 471 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
उसके पास एक लाइटर गन भी मिला है, जिसे वह असली गन बताया करता था। यज्ञ कुमार यादव ग्रामीण होने के बावजूद इस कदर शातिर था कि उस पर आसानी से किसी को शक नहीं होता था। इसका सबसे बड़ा उदाहरण उसकी दोनों पत्नियां है, जो उसके झांसे में आ गयी। अब सच्चाई जानने पर दोनों के पैरों तले जमीन खिसक गई है।