आकाश दत्त मिश्रा
हिंदू विक्रम संवत नव वर्ष के क्रम में मंगलवार शाम को मुंगेली में ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। हिंदू नव वर्ष को लेकर इस बार अपार उत्साह नजर आ रहा है। आसपास के बड़े शहरों में हिंदू नव वर्ष पर निकले शोभायात्रा में मुंगेली का सनातनी समाज भी सम्मिलित हुआ था, जिसके पश्चात मंगलवार को मुंगेली में विशाल शोभायात्रा निकाली गई , जिसमें मुंगेली शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण अंचल से भी हजारों लोग शामिल हुए।
दाऊ पारा स्थित रेस्ट हाउस से शोभा यात्रा का आरंभ हुआ, जिसमें बच्चे- बूढ़े, नर- नारी भगवा वस्त्र एवं हाथों में भगवा ध्वज थामे शामिल हुए। डीजे, धुमाल और बैंड बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में श्री राम दरबार की जीवंत झांकी के अलावा भगवान श्री राम और राम भक्त हनुमान की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। इस शोभायात्रा में करीब 10 हज़ार लोग शामिल हुए।
सर्व हिंद सनातनी समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा दाऊ पारा रेस्ट हाउस से निकलकर दाऊ पारा चौक , पुराना पुल और पूरा नगर भ्रमण करते हुए पुराना बस स्टैंड स्थित शनि मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई । रास्ते भर शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के मद्देनजर यातायात डायवर्ट किया गया था, तो वहीं व्यापारियों ने भी स्वस्फूर्त ढंग से अपने प्रतिष्ठान बंद कर शोभा यात्रा का स्वागत किया और इस शोभायात्रा का अंग बने ।जगह-जगह स्टॉल लगाकर शोभा यात्रा में शामिल पद यात्रियों के लिए जल, शरबत, चाय, फल, मिष्ठान आदि की व्यवस्था की गई थी। शोभा यात्रा के मद्देनजर मुंगेली नगर को भगवा ध्वज और तोरण से पाट दिया गया था। शहर की सजावट इस अवसर पर देखते ही बन रही थी । जय श्री राम के उद्घोष के साथ नगर भ्रमण कर शोभायात्रा शनि मंदिर परिसर पहुंची जहां शोभायात्रा में शामिल सभी सनातनी प्रीतिभोज में भी सम्मिलित हुए ।
विगत वर्षों में भी हिंदू नव वर्ष पर इस तरह की शोभायात्रा निकलती रही है लेकिन इस वर्ष की भव्यता और अपार जनसमूह ऐतिहासिक रही, जिसे लेकर मुंगेली के लोगों का उत्साह आसमान छू रहा था । राजनीतिक, सामाजिक व्यापार जगत और लगभग सभी क्षेत्रों के लोग इस शोभायात्रा का हिस्सा बने। पहली बार शोभायात्रा में नारीशक्ति की बड़ी संख्या में भागीदारी देखी गई, जो भगवा वस्त्रों में हाथों में भगवा ध्वज लिए शोभा यात्रा का पूरे समय हिस्सा बनी रहीं।