रतनपुर में 57 लाख के सी,सी, रोड का हुआ भूमि पूजन, जल्द बनेगा रोड


रत्नपुर
वार्ड 12 करैहपारा में उर्दू स्कूल से चितावा तालाब तथा चितावा तालाब से चिकनी घटिया तक तथा चितावा से शनिचरी बरगद झाड़ रोड का आज हुआ भूमि पूजन पार्षद हकीम मोहम्मद ने बताया कि कबीर आश्रम बरईपारा खालहे पारा सुरवंशी पारा सतनामी पारा मुस्लिम मोहल्ला करेंहापारा दरी पारा जाने का एकमात्र रास्ता है जिसमें प्राचीन समय से लोगों का आना जाना है जिसकी मांग वर्षों से हो रही थी जिसे पार्षद हकीम मोहम्मद ने गंभीरता से लेते हुए शासन से 57 लाख कीलागत से सीसी रोड अधोसंरचना मत से स्वीकृत करवाया जिसकी आज भूमि पूजन उद्घाटन हुआ भूमि पूजन श्री घनश्याम रात्रए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष कन्हैया यादव ,वार्ड पार्षद हकीम मोहम्मद ,प्रेमलता तंबोली ,सोनू तंबोली,कान्हा तिवारी, तिरिथ यादव मंडल अध्यक्ष,जीतू पाटले ,शकीर मोहम्मद ,गोलू पटेल, मनहरण पटेल ,लल्लू टंडन ,नीता सूर्यवंशी, इंजीनियर सतीश साहू ,जितेंद्र कश्यप, व मोहल्ले के गणमान्य नागरिक व महिला समिति के लोगों ने बढ़ चढ़कर भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया सभी ने रोड की बन जाने की खुशी जाहिर किए तथा रोड बनवाने के लिए जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!