
लायंस क्लब बिलासपुर सार्थक रीजन 2 जोन 6 डिस्टिक 3233 का शपथ समारोह आज होटल ग्रैंड अंबा में संपन्न हुआ !इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम जे एफ डिस्ट्रिक गर्वनर लायन दिलीप भंडारी जी ,संध्या भंडारी जी ऑनरेरी गवर्नर लायन अरुणा शर्मा विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक सचिव सेवा लायन नितिन सलूजा जी, विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक सचिव होम लायन रीता बरसैयां जी ,डिस्ट्रिक पी आर ओ लायन कमल छाबड़ा , शपथ अधिकारी रीजन चेयरपर्सन लायन कुसुम गोयल जी , जी ,जोन चेयर पर्सन एवं चार्टर प्रेसिडेंट लायन डॉ हर्षा शर्मा जी उपस्थित थे ! क्लब की शोभा बढ़ाने के लिए अन्य क्लब के सदस्य लायन अरविंद दीक्षित लायन परमजीत उपवेजा लायन सुधा साव लायन मनोज शर्मा लायन राजकुमार सिंघानिया लायन अंजली सलूजा लायन बी महेश लायन प्रवीण खंडूजा लायन सबीनो डिसूजा लायन रिजवाना एवं रोटरी क्लब के विवेक घई सुनील लांबा भी उपस्थित थे ! अतिथियों का स्वागत सुमेधा एवं समृद्धि के द्वारा टीका लगाकर किया गया दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया!

मान्या सिंघानिया के द्वारा गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत किया गया मंच संचालन लायन फरहीन चिश्ती जी ने किया ! शपथ अधिकारी रीजन चेयर पर्सन लायन कुसुम गोयल के द्वारा लायन मोनिका लांबा को अध्यक्ष ,लायन वंदना सिंघानिया सचिव, लायन मोनिका घई को ,कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई !साथ ही साथ सभी निर्वाचित 16 पदाधिकारियों एवं नए सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई !सभा में उपस्थित अतिथियों ने अपने आशीष वचनों के द्वारा पदाधिकारियों का उत्साह बढ़ाया ! एवं उन्हें मार्गदर्शित किया ! डिस्ट्रिक गर्वनर एम जे एफ लायन दिलीप भंडारी जी के द्वारा नई कार्यकारिणी को डिस्ट्रिक्ट पिन के द्वारा सम्मानित किया गया। चार्टर अध्यक्ष डा हर्षा शर्मा एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष के द्वार सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह, प्रदान किया गया ।यह कार्यक्रम क्लब की सभी मातृ शक्तियों के सहयोग से संपन्न हुआ! 😊