विदेश में अच्छी नौकरी का सपना लिए कुछ लोग सऊदी अरब गए लेकिन वहां उन्हें नारकीय जिंदगी जीनी पड़ रही है, जिन की चिंता अब बिलासपुर सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की है। ग्राम डोमा, बोरी, जिला दुर्ग निवासी गोपाल साहू अपने तीन साथियों के साथ अच्छी नौकरी की तलाश में सऊदी अरब गए थे। कुरूद दुर्ग निवासी नीरज सोनी ने एक लाख रुपये लेकर इन लोगों की नौकरी सऊदी अरब के दम्मान सेंटर कास्ट फैक्ट्री में लगाई थी, लेकिन वहां इन लोगों को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों को बंधुआ मजदूर बनाकर 18 से 20 घंटे तक काम लिया जा रहा है। ना रहने को घर है ना खाने को भोजन। विदेश में इनका शारीरिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है, जिसे लेकर मिथिलेश साहू ने इन चारों की कुशल भारत वापसी के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से निवेदन किया था , जिसके बाद अरुण साव ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर इन चारों लोगों की स्वदेश वापसी की व्यवस्था करने की मांग की है। इस गंभीर मामले में अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अरुण साव ने सभी के स्वदेश वापसी का प्रयास आरंभ कर दिया है, उनका मानना है कि जल्द ही चारों को सकुशल भारत लाया जाएगा, इसके लिए विदेश मंत्रालय स्तर पर प्रयास आरंभ कर दिया गया है।