

बिलासपुर एसपी के निर्देश पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार निजात अभियान के तहत अवैध रूप से बेचे जाने वाले मादक पदार्थों की धरपकड़ हो रही है। इसी क्रम सरकंडा पुलिस ने 2 किलो 200 ग्राम गांजा और 25 लीटर महुआ शराब जप्त किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बिजौर मोड़ के पास सफेद रंग के प्लास्टिक थैले में गाँजा रखकर ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस की टीम ने बताये गए स्थान पर घेराबंदी कर बिजौर निवासी दुर्गा प्रसाद लाश्कर को पकड़ा ।उसके कब्जे से ₹33,000 कीमती 2.2 किलो गांजा मिला ।

वही टाउन पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि खमतराई बस्ती नहर के पास लक्ष्मी प्रसाद उर्फ छोटू सूर्यवंशी कच्ची महुआ शराब रखकर बेच रहा है। पुलिस ने रेड मार कर उसके कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब जप्त किया।

सिरगिट्टी पुलिस ने भी निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी के पास से 40 नग नशीला कफ सिरप बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ओवरब्रिज बिजली ऑफिस के सामने तिफरा के पास मानस सिंह सूर्यवंशी उर्फ सोनी निवासी ओम नगर जरहभाठा पीले रंग के कैरी बैग के अंदर कोडीन फास्फेट कप सिरप लेकर घूम रहा है। पुलिस ने उसके कब्जे से 40 नग कफ सिरप बरामद किया जिसकी कीमत ₹6200 है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
