रेलवे रनिंग स्टाफ के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार और वेतन विसंगतियों को लेकर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन

आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन
नई दिल्ली
कॉम शिव गोपाल जी के आह्वान पर तमाम भारतीय रेल में लाल झंडा के यूनियनों द्वारा समस्त भारतीय रेल के रनिंग लॉबियों में रनिंग स्टाफ के प्रति हो रहे अमानवीय व्यवहार व वेतन विसंगतियां एवं दिए जाने वाले तमाम अल्लोवान्सेस को रोके रखने पर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया गया
इसी क्रम में कॉम मनोज बेहरा महामंत्री श्रमिक यूनियन के दिशा निर्दश पर द पु मध्य रेल बिलासपुर जोन ने अपने सारे रायपुर नागपुर मंडलों के अंतर्गत विरोध प्रदर्शन करने के साथ साथ बिलासपुर लॉबी में नवीन कुमार मंडल संयोजक व जय प्रकाश केंद्रीय उपाध्यक्ष के उपस्थिति में समस्त लोको रनिंग स्टाफ व ट्राफिक रनिंग स्टाफ ट्रेन मैनेजर साथियों के साथ विरोध प्रदर्शन करने का काम किया गया
तदुपरांत महाप्रबंधक द पु मध्य रेल बिलासपुर जोन व मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर को
चेयरमैन रेल बोर्ड व CEO भारतीय रेल के नाम ज्ञापन सौपा गया
मौके पे उपस्तिथ तमाम रनिंग साथियों को यूनियन तहे दिल से आभार व्यक्त करने के साथ साथ रनिंग साथियों पर जुल्म और सितम के विरोध में लामबद्ध होने के लिए AIGC व लोको रनिंग साथियों को शुक्र अदा किया और कर्मचारियों के हक़ के संघर्ष में सदा साथ रहने का भरोसा दिलाया
इस अवसर पर उपस्थित श्रमिक यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारी पीके यादव शाखा-1 के अध्यक्ष एसके सिंह, मनीष सिंह, बीएस राजू ,तारकेश्वर कुमार,महेश प्रताप सिंह , बी के तिवारी , बी नाइक ,संजय माल,एस एन यादव , सुशील कुमार श्रीवास्तव , स्वरूप हलचल, हर्षवर्धन प्रसाद एस बंदोपाध्याय एवं काफी संख्या में रनिंग कर्मचारी एवं यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!