


बिलासपुर पुलिस और एसीसीयू ने रेलवे के ठेका कर्मचारियों द्वारा अत्याधुनिक नशा जो बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़ों जैसा दिखने की वजह से बर्फ ड्रग भी कहा जाता है यानी मेथममेटाफाइन बरामद किया है। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठेका कर्मचारी ड्रग की तस्करी करता पकड़ा गया है। तारबाहर पुलिस को सूचना मिली थी कि हाई प्रोफाइल पार्टी में मौली की सप्लाई के लिए अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति दिल्ली मुंबई से आने वाली ट्रेनो का इस्तेमाल कर रहे हैं। ट्रेन में टेंडर के जरिए साफ-सफाई, खाना और सामान सप्लाई वाले कंपनी के कर्मचारियों का इस्तेमाल तस्करी के लिए किया जा रहा है। पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि राजधानी एक्सप्रेस से एक व्यक्ति ड्रग लेकर बिलासपुर आ रहा है ।

पुलिस की टीम ने साईं मंदिर तारबाहर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को दबोचा जो राजधानी एक्सप्रेस में समान सप्लाई का काम करता है। उसके पास छुपाकर रखा हुआ क्रिस्टल मेथ बरामद हुआ । जप्त मादक पदार्थ मैथममेटाफाइन होना पाया गया। बिलासपुर में भी रईसजादों द्वारा क्लब और पार्टी में खुलकर एमडीएमए, मौली, बर्फ ड्रग का खूब इस्तेमाल हो रहा है। यह बहुत महंगा और तेज असरकारक होने से अमीर वर्ग के युवाओं में इसे लेकर क्रेज है, जिसका लाभ ड्रग तस्कर उठा रहे हैं और महानगरों से यह ड्रग मंगा कर शहर के पैसे वालो को इसकी सप्लाई की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने करौली राजस्थान निवासी ओमकुमार जाटव को पकड़ा है जो वर्तमान में द्वारिका दिल्ली में रहता है। उसके पास से 5.930 ग्राम ड्रग बरामद हुआ है जिसकी कीमत ₹90,000 है। उसके साथ और कौन लोग जुड़े हुए हैं पुलिस इसका पता लगा रही है।

