
बिलासपुर |

बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र में झगड़ा छुड़ाने गए लोगों से मारपीट कर नुकीले व धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन आरोपियों को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा, ब्लेड और चाकू भी जब्त किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री पंकज पटेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री गगन कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिले में अपराध और अपराधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में 3 जनवरी 2026 को ग्राम पौसरा निवासी धरमलाल भार्गव ने थाना कोनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम करीब 7 बजे ग्राम पौसरा मोहल्ले में संदीप भार्गव और संजय सोनी के बीच लड़ाई-झगड़ा हो रहा था। वह विवाद शांत कराने पहुंचा तो संदीप भार्गव ने बीच में न आने की धमकी देते हुए हाथ में लिए डंडे से उसके सिर पर हमला कर दिया।
इसके बाद संदीप भार्गव ने अपने भाई अमन भार्गव और अनिकेत भार्गव को मौके पर बुला लिया। तीनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और लोहे की नुकीली व धारदार वस्तुओं से मारपीट की। इस हमले में धरमलाल भार्गव के बाएं गाल, बाएं कान और सिर में चोटें आईं।
बीच-बचाव करने पहुंचे वीरेंद्र भार्गव, ऋषि भार्गव और दीपक भार्गव के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की, जिससे वीरेंद्र के बाएं गाल, ऋषि के सिर और दीपक के गले में चोटें आई हैं।
रिपोर्ट के आधार पर थाना कोनी में अपराध क्रमांक 05/26 के तहत धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान आरोपियों द्वारा धारदार हथियारों का उपयोग किए जाने की पुष्टि होने पर प्रकरण में धारा 25 व 27 आम्र्स एक्ट भी जोड़ी गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदीप भार्गव (25 वर्ष), अमन दीप भार्गव (26 वर्ष) और अनिकेत भार्गव (20 वर्ष), तीनों निवासी ग्राम पौसरा, थाना कोनी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद गवाहों के समक्ष डंडा, ब्लेड और चाकू जब्त किए गए।
तीनों आरोपियों को 4 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कोनी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या अपराध की सूचना तत्काल स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
