बिलासपुर के हाई प्रोफाइल रेप मामले में अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रही महिला को पुलिस थाने लेकर पहुंची, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी साथ में मौजूद

आलोक मित्तल

9 साल की बेटी के साथ उद्योगपति पिता द्वारा कथित रूप से रेप किए जाने के मामले का विवाद थमता नहीं नजर आ रहा है। लगातार बदलते घटनाक्रम के चलते यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। पिछले 2 दिनों से धरने पर बैठी मां को पहले कलेक्ट्रेट के सामने से हटाया गया । और अब उन्हें कोनी पुलिस थाने लेकर पहुंची है। कलेक्ट्रेट से हटाए जाने के बाद महिला नेहरू चौक पर प्रदर्शन कर रही थी।

क्या है पूरा मामला

सकरी क्षेत्र में रहने वाली महिला कारोबारी परिवार से है, जिसकी शादी साल 2008 में रायगढ़ में रहने वाले उद्योगपति से हुई थी। शादी के बाद दोनों को एक बेटी हुई, लेकिन पति पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं थे। आए दिन की प्रताड़ना से तंग आकर महिला अपनी 9 साल की बेटी को लेकर बिलासपुर अपने मायके में रहने लगी। महिला का आरोप है कि उसके पति अपनी बेटी के साथ गलत हरकत करते थे। यहां तक कि बिलासपुर में भी बेटी से मिलने के बहाने पहुंचे पति ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया।


इस आरोप के बाद एक तरफ जहां महिला के पति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ तो वही महिला की बेटी को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने अपने पास रख लिया। इसके बाद सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को रायगढ़ भेजने का फैसला किया। इधर बच्ची की मां ने बच्चे की कस्टडी के लिए हाई कोर्ट में भी याचिका लगाई थी। जिनका आरोप है कि उसका पति रसूखदार है इसलिए वह सीडब्ल्यूसी को अपने प्रभाव में लेकर बेटी को रायगढ़ भेजने के लिए मजबूर कर रहा है, जहां बच्ची की जान को खतरा हो सकता है।


महिला ने इस मामले में सभी जगह अपनी फरियाद सुनाई जिसके बाद 2 माह पश्चात मजिस्ट्रेट के सामने बच्ची का बयान दर्ज हो पाया। इस मामले में न्याय की मांग के साथ महिला कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गई। जिस के समर्थन के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी उसके साथ हो लिए। 2 दिनों से धरने पर बैठी महिला को समझाने एसडीएम श्रीकांत वर्मा करैक्टर पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें नेहरू चौक भेज दिया गया। सोमवार को महिला के साथ उसका समर्थन कर रहे आम आदमी के कार्यकर्ताओं को भी कोनी पुलिस थाने लेकर आयी। इधर सिविल लाइंस सीएसपी का कहना है कि महिला का पति फरार है। कुल मिलाकर इस मामले में लगातार घटनाक्रम बदल रहे हैं और यह फिलहाल बिलासपुर का चर्चित मामला बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
23:33