डेस्क
गणतंत्र पर्व 26 जनवरी सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी धूमधाम से मनाया गया ।इमली पारा स्थित मुरारका यूरोकिड्स में भी हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह पर विशेष आयोजन हुए। यहां रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन इंडियन एयर फोर्स वाय श्रीनिवास और डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद गोयल के साथ मुरारका यूरोकिड के डायरेक्टर शरद मुरारका, संजय मुरारका , सेंटर हेड हिमानी मुरारका द्वारा ध्वजारोहण किया गया। छोटे-छोटे बच्चों की मौजूदगी में राष्ट्रीय गीत जन गण मन के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए गए।
इस खास अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। हाथों में तिरंगा और दिल में देशभक्ति का जज्बा लिए नन्हे नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को खूब गुदगुदाया । मासूम बच्चों के निर्दोष देशभक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुतियों की सराहना मौजूद अतिथियों ने भी मुक्तकंठ से की। अपने उद्बोधन में अतिथि व्हाई श्रीनिवास ने यहां मौजूद अभिभावकों को गुड पेरेंटिंग के कुछ टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों की हर जिद पूरी ना करें, बल्कि उन्हें सक्षम बनने प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर मौजूद अरविंद गोयल ने भी अपने संबोधन में मौजूदा मोबाइल और वीडियो गेम से परे हटकर बच्चों की अधिक से अधिक भागीदारी मैदानी खेल और शारीरिक श्रम पर दिया ताकि बच्चे शरीर से भी सक्षम बने। कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया । इस अवसर पर मुरारका यूरोकिड्स की टीचर आकांक्षा मिश्रा, दीप्ति जाधव ,ज्योति दुबे, आयुषी दीवानी , श्रेया मिरानी और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे, साथ ही बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावकों ने भी गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।