
यूनुस मेमन

नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बिलासपुर जिला पुलिस की कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में बुधवार को एस ई सी यू की मदद से कोटा पुलिस ने 4.6 किलोग्राम गांजा पकड़ा। पुलिस ने इस मामले में लारी पारा खरगहना कोटा निवासी 26 वर्षीय सोन दास मेंरसा से ₹46,000 का गांजा बरामद किया। तो वही कोटा पुलिस ने बिल्लीबंद में रहने वाले दुकालू श्रीवास से 11 लीटर और मोहंदी कोटा में रहने वाली सविता मोहले के पास से 8 लीटर कुल 19 लीटर महुआ शराब भी जप्त किया। बिलासपुर पुलिस एक तरफ जहां ग्रामीण इलाकों में लगातार अवैध शराब पकड़ रही है तो वहीं शहरी क्षेत्रों में नशे से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चला रही है, साथ ही साथ नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही भी जारी है।

