
शशि मिश्रा

बिलासपुर। सड़क किनारे खड़े होकर दोस्त से बातचीत कर रहे भाजपा नेता की कार को नशे में बोलेरो के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
सरकण्डा टीआई प्रदीप आर्या ने बताया, देवनंदन कालोनी अशोकनगर निवासी अमित शर्मा ने रिपोर्ट लिखाई। 11 नवंबर की रात 10.30 बजे उनका मित्र भाजपा नेता देवर्षी बाजपेयी अपनी कार क्रमांक सीजी 10 एपी, 4099 में छोड़ने के लिए घर जा रहा
था। कपिल नगर मेन रोड के किनारे गाड़ी खड़ी कर दोनों बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान बोलेरो क्रमांक सीजी 12 बीएन, 7213 के चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उनकी खड़ी कार को टक्कर मार दी और भाग गया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई है। आसपास के लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा तो बोलेरो चालक के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। लोगों ने गाड़ी सहित चालक को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर बोलेरो चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
