
यूनुस मेमन

निजात अभियान के तहत बेलगहना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों से 73 लीटर महुआ शराब जप्त किया है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारा। ग्राम बिटकुली में ज्योति लाल कैवर्त के पास से 48 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ, तो वही ग्राम करवा में छापेमारी के दौरान संतोष यादव के पास से 25 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया। कुल 73 लीटर महुआ शराब की कीमत ₹14,600 बताई जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।आपको बता दें कि यह दोनों ही शातिर अपराधी है और इससे पहले भी अवैध रूप से महुआ शराब बेचने के आरोप में पकड़े जा चुके हैं।
