द बर्निंग कार, नशे में धुत्त चालक की कार डिवाइडर से टकराई और फिर लग गई आग

बिलासपुर में एक बार फिर बेकाबू कार ने बिरकोना मार्ग में पहले एक बच्चे को टक्कर मारी और फिर भागने की फिराक में अटल चौक में बने चबूतरे से टकरा गयी। इस सड़क दुर्घटना में कार में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर कार में हीं फंसा था जिसे आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। आरोपी ड्राइवर नशे में था उसने डीएलएस कॉलेज के पास तीन चार गाड़ियों को भी टक्कर मारी। नशे की हालत में कर चलाने की वजह से उसका कार पर नियंत्रण नहीं था और उसने कई लोगों को टक्कर मारी, जिसके बाद कार पलट गई और उसमें आग लग गई, जिसमें ड्राइवर फंस गया। समय रहते लोगों ने कार से निकाल कर उसकी जान बचाई।

कार चालक अतुल यादव ड्रीम सिटी का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे जे वक्त कार में उसका एक दोस्त भी था। जब अतुल ने सही ढंग से गाड़ी नहीं चलाई तो उसका दोस्त उतर गया। इधर दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार ड्राइवर अतुल यादव को अपनी सूझबूझ से निकाल कर लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, वहीं एसडीआरएफ की टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!