

बिलासपुर।
थाना सरकंडा पुलिस ने क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले आरोपी सुमित उर्फ सेट्ठी पांडेय (22 वर्ष) निवासी स्कूल चौक, चिंगराजपारा को चाकू से हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
घटना 1 नवंबर की रात की है। प्रार्थी राजा हिमांचल गंधर्व ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गौरा-गौरी कार्यक्रम के दौरान आरोपी सुमित ने नशा करने के लिए पैसों की मांग की। मना करने पर उसने गाली-गलौज करते हुए सब्जी काटने वाले चाकू से वार कर घायल कर दिया और फरार हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्या की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर चाकू बरामद किया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
