

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवसंवत के अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद में 14 मार्च को विशेष दीवान सजा कर शबद कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए श्री दरबार साहिब अमृतसर से हजूरी रागी भाई कारज सिंह बिलासपुर पहुंच चुके हैं। 14 मार्च की सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे तक संपूर्ण आशा दी वार का कीर्तन हजूरी रागी कारज सिंह जी प्रस्तुत करेंगे। सुबह 8:30 से 9:00 बजे तक हजूरी रागी जत्था दयालबंद भाई सिमरनजीत सिंह जी द्वारा शबद कीर्तन की प्रस्तुति होगी। तत्पश्चात सुबह 9:00 से 9:30 तक मुख्य ग्रंथि गुरुद्वारा दयालबंद भाई मान सिंह जी द्वारा अरदास की जाएगी। इस अवसर पर चाय नाश्ते का लंगर भी वरताया जाएगा।

14 मार्च की ही शाम 7:00 बजे से 7:30 बजे तक हजूरी रागी जत्था दयालबंद के भाई सिमरजीत सिंह जी द्वारा गुरु कीर्तन की प्रस्तुति दी जाएगी। तत्पश्चात 7:30 से 8:00 तक मुख्य ग्रंथि गुरुद्वारा दयालबंद भाई मान सिंह जी और 8:00 से 9:30 तक भाई कारज सिंह जी शब्द कीर्तन की प्रस्तुति देंगे। इसकी तैयारी कर ली गई है। अधिक से अधिक साध संगत को गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने हेतु आमंत्रित किया गया है।

