

बिलासपुर शहर में चोरों ने लगातार दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। सदर बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप और दयालबंद की शराब दुकान में हुई चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों ही घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
ज्वेलरी शॉप से 2.10 लाख की चेन चोरी
सदर बाजार के सतीश्री गोल्ड एंड डायमंड ज्वेलर्स में 26 सितंबर की दोपहर एक युवक ग्राहक बनकर पहुंचा। दुकानदार का ध्यान भटकाकर उसने करीब 19 ग्राम वजनी सोने की चेन (कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए) चुपचाप चोरी कर ली। खपरगंज बोहरा मस्जिद के पास रहने वाले संचालक उदीत सोनी ने रोज की तरह रात में जेवरात का मिलान किया तो सोने की चेन गायब मिली।
फुटेज में साफ दिखा कि एक व्यक्ति दुकानदार से गहनों की जानकारी ले रहा था और इसी बीच मौका पाकर चेन पार कर गया। दो दिन तक खुद तलाश करने के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो उदीत सोनी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
शराब दुकान में नकद और शराब की चोरी
दूसरी घटना 27-28 सितंबर की दरमियानी रात दयालबंद मधुबन अंग्रेजी शराब दुकान की है। यहां चोरों ने रोशन दान तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और काउंटर में रखी बिक्री रकम 68,780 रुपए नकद समेत 7,220 रुपए की महंगी शराब की बोतलें ले भागे। दुकान के सुपरवाइजर मिनेश कुमार ने बताया कि रात 10 बजे दुकान बंद कर स्टाफ के साथ घर गए थे। सुबह सेल्समेन ने दुकान खोली तो चोरी का पता चला। यह पूरी वारदात भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
शहर में लगातार ज्वेलरी शॉप और शराब दुकानों को निशाना बनाए जाने से व्यापारियों में दहशत है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
