मोर आवास मोर अधिकार योजना को लेकर 15 मार्च को विधानसभा घेराव की तैयारी में भाजपा कार्यालय में हुई बैठक , शामिल हुए नितिन नबीन

बिलासपुर। मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत् 15 मार्च को रायपुर में विधानसभा का घेराव किया जायेगा जिसकी तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर संभाग की बैठक प्रदेश भाजपा के सहप्रभारी नितिन नबीन ने भाजपा कार्यालय बिलासपुर में लेकर दायित्वों का निर्धारण किया। संभागीय बैठक में बिलासपुर, जांजगीर चांपा, सक्ति, रायगढ़, कोरबा, सारंगढ़, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, मुंगेली के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरूवात भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि भाजपा ने मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन चलाकर आवासहीनों की आवाज़ बुलंद की है। प्रदेश भाजपा का कार्यक्रम मोर आवास, मोर अधिकार अभियान आवासहीन गरीब जनता के हितों को लेकर है और भारतीय जनता पार्टी संकल्प बद्ध है कि गरीबों को उनका आवास दिलवा कर रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 15 मार्च को हितग्राहियों को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव किया जाएगा। कांग्रेस विधायकों को जगाने के लिए भाजपा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों का घेराव किया है, परंतु यह सरकार आवासहीन गरीबों की ओर आंख मूंदकर बैठी है। विधानसभा घेराव कर हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह मांग करेंगे कि प्रधानमंत्री आवास योजना हमारे प्रदेश में तत्काल लागू करें और गरीबों का हक दें, इस हेतु बिलासपुर संभाग के प्रत्येक विधानसभा से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को मोर आवास मोर अधिकार के हितग्राहियों के साथ विधानसभा घेराव में शामिल होना है।


बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, लखन देवांगन, भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, बिलासपुर संभाग सहप्रभारी अनुराग सिंहदेव, मोतीलाल साहू, इन्द्रजीत सिंह गोल्डी, हर्षिता पाण्डेय, राजा पाण्डे, घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, गुलशन ऋषि सहित संभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!