संतो के कोटा पहुंचने पर सरस्वती शिशु मंदिर परिवार द्वारा किया गया उनका स्वागत

विजय दानिकर

छत्तीसगढ़ में बढ़ते धर्मांतरण को रोकने के लिए एवं हिंदू राष्ट्र का अलख जगाने परम पूज्य संतों की पदयात्रा प्रारंभ हो चुकी है छत्तीसगढ़ के 4 शक्तिपीठ मां बमलेश्वरी से महंत सर्वेश्वर दास, मां दंतेश्वरी से त्रिवेणी दास, मां महामाया से परमात्मानंद स्वामी और मां चंद्रहासिनी से पंडित राकेश महाराज जी पदयात्रा प्रारंभ कर चुके हैं और बड़े सौभाग्य की बात है इस पदयात्रा के माध्यम से मां महामाया से परमात्मानंद स्वामी जी का पदार्पण कोटेश्वर धाम के पावन धरा में दिनांक 10-मार्च-2023 को हुआं, जिनका सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा एवं सरस्वती शिशु बाल कल्याण समिति करगी रोड कोटा के द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष वेंकट लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राम सजीवन गुप्ता, सचिव अजय अग्रवाल, सह सचिव संतोष जायसवाल, संस्थापक सदस्य मनजीत सिंह पवार, संतोष दुबे सरस्वती महाविद्यालय कोनी के सचिव संतोष तिवारी एवं विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू तथा समस्त आचार्य गण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!