






करीब करीब 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या जी में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है, जहां आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए देश भर में राम भक्तों को पीला चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है। रामलाल अब जल्द ही त्रिपाल से निकलकर अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में स्थापित होंगे, जिसे लेकर पूरे देश भर में उत्साह है। अयोध्या से निकलकर अक्षत कलश बिलासपुर पहुंच चुका है, जिसे अब जिले में बने प्रखंड स्तर पर बांटा जाएगा। बिलासपुर जिले में इसके लिए 14 कलश तैयार किए गए हैं । अक्षत कलश वितरण की जिम्मेदारी विश्व हिंदू परिषद को दी गई है।

निकली शोभायात्रा

करीब 15 दिन पहले अयोध्या से भेजे गए अक्षत कलश को रायपुर से लाकर श्री राम मंदिर में रखा गया था। इस कलश में अयोध्या से पीला चावल भेजा गया है, जिसे देकर अब श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया जाएगा। इन चावलों को प्रखंड स्तर पर वितरित करने की योजना है। रविवार को तिलक नगर स्थित श्री राम मंदिर सभागार में आयोजित समारोह के दौरान अक्षत कलश की पूजा की गई। श्रद्धालुओं ने इसे अपने सर पर धारण किया। इसके बाद श्री राम मंदिर से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली। यह शोभा यात्रा तिलक नगर श्री राम मंदिर से होकर देवकीनंदन चौक गोल बाजार चौक होते हुए वापस श्री राम मंदिर पहुंची। इस अवसर पर जिले के 14 प्रखंडों को कलश वितरित किए गए, जहां से अब ग्राम समितियो में अक्षय कलश वितरण किए जाएंगे।


22 जनवरी हो होगी एक और दिवाली
अयोध्या जी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दिन बिलासपुर के तिलक नगर स्थित राम मंदिर में भी भव्यआयोजन की तैयारी है। सभी सनातनियों से आग्रह किया गया है कि इस दिन को भी दीपावली की तरह मनाते हुए घरों में दिए जलाए, रोशनी करें और आतिशबाजी की जाए। हर घर दिवाली, हर गांव दिवाली मनाने की तैयारी की जा रही है।
अब एक से 15 जनवरी तक घर-घर पहुंचकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अक्षत स्वरूप पीले चावल भेंट कर नगर- नगर और शहर- शहर से श्रद्धालुओं को आमंत्रित करेंगे।
रेलवे क्षेत्र भी पहुंचा अक्षत कलश

रेलवे क्षेत्र स्थित कोदंड रामालय मंदिर में भी अक्षत कलश पहुंचा। इसके लिए यहां भव्य स्वागत की तैयारी की गई। इस अवसर पर अक्षत कलश के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे।
इस अवसर पर तिलक नगर स्थित राम मंदिर में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल भी उपस्थित हुए। उनके अलावा सरकंडा त्रिदेव मंदिर के पीठाधीश्वर एवं अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज प्रमुख डॉ दिनेश चंद्र जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद के डॉ ललित माखीजा सहित सैकड़ो की संख्या में विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पहुंचे।
अमर अग्रवाल ने क्या कहा

इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि सैकड़ो वर्षों के संघर्ष के बाद सनातनियों का सपना पूरा हो रहा है। अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है, जहां आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही श्रद्धालुओ के दर्शन के लिए पहुंचने का क्रम आरंभ हो जाएगा। हालांकि आरम्भ के दो महीने यहां आरक्षित है इसलिए सामान्य श्रद्धालु मार्च महीने में ही दर्शन के लिए जा सकते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में तीर्थ यात्रा और पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या अपने उत्कर्ष पर होगा और भारत में सर्वाधिक पर्यटक, धार्मिक पर्यटन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। जिस तरह से काशी ने पर्यटन के क्षेत्र में गोवा को पछाड़ दिया है, आशा है कि अयोध्या जी काशी से भी आगे निकल जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है कि हमारे जीवन काल में ही यह महान कार्य पूरा हुआ है, इसलिए सभी सनातनियों को कम से कम एक बार यह प्रयास अवश्य करना चाहिए कि अयोध्या पहुंचकर भगवान श्री राम लला के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य करें।
