बिलासपुर में संतों के आगमन का संदेश देने रविवार दोपहर 12:00 निकाली जाएगी आग्रह बाइक रैली, अधिक से अधिक युवाओं को शामिल होने का किया गया है आव्हान

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने, धर्मांतरण रोकने, आपसी भेदभाव समाप्त कर हिंदुओं को एक मंच पर लाने और घर वापसी के अभियान को गति देने के मकसद के साथ छत्तीसगढ़ के 4 शक्तिपीठों से निकली संतों की महायात्रा रविवार को बिलासपुर पहुंचेगी। कोटा से रतनपुर होते हुए दोपहर को बिलासपुर पहुंचने वाली संतों की यात्रा जिन रास्तों से नहीं गुजर पाएगी वहां इसका संदेश देने के लिए दोपहर 12:00 बजे आग्रह बाइक रैली निकाली जाएगी, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को संतों के साथ पदयात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया जाएगा।


रविवार दोपहर 12:00 बजे बिलासपुर के स्मार्ट सिटी रोड वन मंडल कार्यालय के समक्ष से बाइक रैली आरंभ होगी इस रैली में 1000 बाइक सवार के शामिल होने की बात कही जा रही है। दोपहर 12 बजे वन मंडल कार्यालय से निकलकर बाइक रैली मंदिर चौक जरहाभाठा, मगरपारा चौक ,सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, सीएमडी कॉलेज चौक, तार बाहर चौक, शिव टॉकीज चौक, गांधी चौक, जूना बिलासपुर, कोतवाली चौक, गोल बाजार, सदर बाजार, देवकीनंदन चौक होते हुए पुराना सरकंडा पुल से गुजर कर महामाया चौक पर समाप्त होगी, जहां बाइक सवार संतों के साथ पदयात्रा में शामिल होंगे। बिलासपुर में संतों के आगमन की सूचना शहर में देने हेतु निकलने वाली इस बाइक रैली में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आग्रह किया गया है, ताकि जन-जन तक यह संदेश पहुंचाया जाए कि अब समय आ गया है भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने का, क्योंकि हिंदू है तो ही भारत है। स्पष्ट प्रमाण है कि पूर्व में जो भारत का हिस्सा रहा है , वहां से जब जब हिंदू घटा है तो वह फिर भारत भी नहीं रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!