
मो नासीर
पुलिस के चंगुल से भाग निकले शातिर चोर को दोबारा गिरफ्तार करने में सिरगिट्टी पुलिस को कामयाबी मिली है । जिसने यदुनंदन नगर तिफरा में चोरी की घटना को अंजाम दिया था ।मोहम्मद शरीफ के मकान पर चोरी की घटना के बाद जांच कर रही सिरगिट्टी पुलिस ने संदेह के आधार पर राजा उर्फ लोकेश वैष्णव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने जा रही थी । हालांकि शुरुआती पूछताछ में लोकेश ने मोहम्मद शरीफ के यहां चोरी की बात स्वीकार कर ली थी। जिसके पास से ₹3000 बरामद किया गया था। शेष रकम को उसने शराब, गुटखा और खाने पीने में खर्च कर डाला था ।इसी दौरान राजा उर्फ लोकेश के खिलाफ एक 11 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के प्रयास का भी मामला पुलिस के समक्ष आया लेकिन इसी बीच मौका पाकर राजा पुलिस की हिरासत से भाग निकला । जिसके बाद नींद से जागी सिरगिट्टी पुलिस ने टीम बनाकर योजनाबद्ध तरीके से उसकी तलाश शुरू की । उसकी तस्वीर लेकर और हुलिया की जानकारी देकर चप्पे-चप्पे में उसे खोजा जाने लगा। इसी तलाशी के दौरान देर रात आरोपी राजा डीपीएस स्कूल के पास गोकने नाला किनारे छुपा हुआ मिला , जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले भी कई बार राजा उर्फ लोकेश चोरी के मामले में जेल जा चुका है। इस आदतन और शातिर अपराधी के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के 8 घंटे के भीतर उसे पकड़ कर पुलिस ने राहत की सांस ली है। फ़िलहाल उसके खिलाफ चोरी के अलावा दुष्कर्म के प्रयास के मामले में भी कार्यवाही की जा रही है।
