
शिवम राजपूत
ग्रामीण अंचल जाली के धीवर परिवार को रतनपुर माघी पूर्णिमा मेला देखना महंगा पड़ गया । अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने चांदी का जेवर पार कर दिया । जिसकी प्रार्थी ने रतनपुर थाना में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया । फिलहाल प्रार्थी की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है ।
इस संबंध में रतनपुर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी रामचंद्र धीवर पिता केशव प्रसाद धीवर उम्र 43 वर्ष विजय नगर जाली का निवासी है । उसके परिवार के बच्चे 15 फरवरी को मेला देखने के लिए रतनपुर गए । तब वह कमरे का ताला बंद कर दूसरे कमरे में सो गया । बीती दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोडा़ । उसके बाद पेटी का ताला तोड़कर चांदी के जेवर पायल, सोने का 3 मासा झुमका कीमत 36800 रुपये चोरी कर ले गए । सुबह घटना की जानकारी होने पर वह रतनपुर थाने में पहुंचा । जहां पर उसने इस घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया । तब रतनपुर पुलिस प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर इस मामले की जांच में जुटा है ।
