

आलोक

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पूर्वांचल क्रिकेट टूर्नामेंट में अटल बिहारी बाजपाई यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम ने अपने शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन करते हुए आठ में से सात मुकाबले जीते। अपने कप्तान परिवेश धर के शानदार ऑल राउंडर परफॉर्मेंस के बूते टीम रनर अप रही। यह पहला अवसर है जब बिलासपुर के किसी यूनिवर्सिटी ने ऑल इंडिया क्वालीफाई किया है। अपने शुरुआती पांच मुकाबले जीतकर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम बेस्ट ऑफ फोर के लिए क्वालीफाई की थी, जहां 3 में से 2 मुकाबले भी इस टीम ने जीता। पूरे मुकाबले में अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी की टीम दूसरे स्थान पर रही। इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत जीत दर्ज करने वाली इस टीम के कप्तान परिवेश धर ने बैटिंग और बॉलिंग में शानदार खेल का प्रदर्शन किया, उनका साथ सनी पांडे, अभिषेक गाने और यशवंत साहू ने भी शानदार बल्लेबाजी कर दी।

कप्तान परिवेश धर के अलावा बॉलिंग में इम्तियाज, मेहताब खान और आशीष सिंह ने भी जबरदस्त गेंदबाजी कर सामने वाली टीम को पस्त कर दिया। अब तक बेहतरीन खेल से ऑल इंडिया क्वालीफाई करने वाली टीम जब बिलासपुर पहुंची तो विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं खेल अधिकारी डॉक्टर अजय सिंह एवं सतीश गोयल समेत अन्य अधिकारियों ने टीम का शानदार स्वागत किया।
