

रेलवे क्षेत्र के लोको कॉलोनी स्थित मरी माई मंदिर के पास स्थित तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र 50 से 55 वर्ष के आसपास बताई जा रही है जो शरीर से दुबला पतला और गेहूआ रंग का है। उसके सिर के बाल अटपके हैं और काफी हद तक बाल झड़ चुके हैं। गले में पतली राखी की माला और काले रंग का धागा पहना है। लाश मिलने के बाद पुलिस ने उसकी पहचान जानने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद आसपास के थानों में गुमशुदगी के मामलों की पड़ताल की जा रही है। पता चला कि मृतक शनिवार सुबह 11:00 बजे से 4:30 बजे दोपहर के बीच तालाब में नहाने गया था लेकिन अज्ञात कारण से डूब कर उसकी मौत हो गई। उसके बारे में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है। मृतक के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी होने पर सिरगिट्टी थाने में मोबाइल नंबर 94791 90151 में सूचना देने की बात कही गई है।

