

जरहागांव निवासी प्रीतम कुमार विश्वास फिलहाल चपोरा रतनपुर में रहता है, जिसने झिंगटपुर कोटा निवासी ध्यान दास मानिकपुरी की 15 डिसमिल जमीन का 4 लाख रुपए में सौदा किया था, लेकिन उसने ध्यान दास मानिकपुरी को धोखे में रखकर उसकी पूरी जमीन यानी 4 एकड़ 41 डिसमिल की रजिस्ट्री करा ली। इतना ही नहीं ध्यान दास मानिकपुरी के खाते में जो 21 लाख रुपए आ गए थे उसे सरकारी पैसा बताकर उसमें से 17 लाख रुपए वापस भी ले लिए। जब ध्यान दास मानिकपुरी को ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने इसकी शिकायत कोटा थाने में की। पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला पाया जिसके बाद प्रीतम कुमार विश्वास उर्फ प्रीतम गुप्ता को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
