नाबालिग रिश्तेदार के साथ डरा धमका कर दुष्कर्म करने के आरोप में युवक हुआ गिरफ्तार, पचपेड़ी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब पकड़ा

आरोपो के अनुसार युवक ने नाबालिक रिश्तेदार के साथ बलात्कार किया, हालांकि युवती ने 2 वर्ष बाद इसकी शिकायत दर्ज कराई है। तखतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का आरोप है कि उसका रिश्तेदार शिव शंकर साहू निवासी घुण्डुकापा जरहागांव मुंगेली 2 साल पहले उसके घर आया था, उस वक्त वह माइनर थी। उसी दौरान युवक ने डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद लगातार उसे डरा धमका कर वह दुष्कर्म कर रहा था। 2 साल तक यह सब कुछ चलता रहा लेकिन अब जाकर युवती ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 और 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

इधर पचपेड़ी पुलिस ने निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए शिवराज पाटले नमक युवक के पास से 100 पाव देसी शराब जप्त किया है। 18 लीटर शराब की कीमत ₹8000 बताई जा रही है। पुलिस को अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी, जिसके बाद ग्राम पचपेड़ी के शिवराज पाटले को पकड़ा गया तो उसके पास से यह वह शराब बरामद हुई। उसके पास इसके कोई कागजात नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने शराब जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!