सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चंदेला विहार में दो चोर सूने मकान में चोरी का प्रयास करने घुसे थे, इसकी भनक आसपास के लोगों को लग गई ,जिन्होंने सतर्कता का परिचय देते हुए चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। हालांकि मौका पाकर एक चोर भागने में कामयाब हुआ है। आपको बता दें कि बिलासपुर में लगातार हो रही चोरियों के मामले से पुलिस भी परेशान है, ऐसे में आम लोगों की सतर्कता कारगर साबित हो सकती है।

इधर आगामी पर्वों के मद्देनजर सिविल लाइन क्षेत्र के पार्षद, पुलिस अधिकारी और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई। होली और शबे बरात को सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से बनाने की बात कही गयी। होलिका दहन के समय शांति बनाए रखने और हुड़दंग पर नियंत्रण की ताकीद की गई। इसी तरह शबे बरात की रात भी किसी तरह का हंगामा न करने के निर्देश दिए गए हैं। डीजे के लिए भी सभी ने अपनी सहमति दी। पुलिस ने कहा कि इस दौरान पुलिस लगातार शहर में पेट्रोलिंग करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!