

बिलासपुर।
शहर के राजकिशोर नगर वार्ड क्रमांक 51 में नगर निगम और बिजली विभाग की लापरवाही किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रही है। यहां मुख्य सड़क के ऊपर से गुजरने वाली बिजली सप्लाई लाइन के तार पूरी तरह झुककर नीचे लटक गए हैं, जिनकी ऊँचाई सड़क से महज 5 फीट रह गई है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इन तारों में अनवरत करंट प्रवाहित हो रहा है, जिससे कभी भी जानलेवा हादसा हो सकता है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है। तार एक मकान की दीवार से सटकर गुजर रही है, जिससे घर के लोग हमेशा भय में जी रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने इस बारे में कई बार वार्ड पार्षद और बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों और विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही और उदासीनता से यह समस्या लगातार बनी हुई है। शिकायतों के बावजूद “आज करवाता हूं, कल करवाता हूं” जैसे जवाबों के अलावा कुछ नहीं मिला। लोगों को अब ऐसा महसूस होने लगा है कि शायद विभाग और जनप्रतिनिधि किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
स्थानीय निवासी रोष व्यक्त करते हुए कहते हैं कि यदि कोई राहगीर या वाहन चालक अनजाने में इन झुकी हुई तारों के संपर्क में आ जाए, तो उसकी जान भी जा सकती है। खासकर बच्चों और दोपहिया चालकों के लिए यह तार जानलेवा जाल बन चुकी है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि उन्होंने बिजली विभाग को कई बार सूचित किया, लेकिन अधिकारी केवल आश्वासन देकर चले जाते हैं। इसी तरह वार्ड पार्षद ने भी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
लोगों का यह भी कहना है कि यदि शीघ्र ही इन तारों को ऊंचा करने या बदलने की कार्रवाई नहीं की गई, तो वे जिला प्रशासन से शिकायत करने और धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
राजकिशोर नगर के लोगों ने नगर निगम और बिजली विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या जनहानि से पहले इस खतरे को समाप्त किया जा सके।
स्थानीय नागरिकों का कहना: “जब तक कोई हादसा नहीं होगा, तब तक शायद विभाग की नींद नहीं खुलेगी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।”
– संवाददाता, बिलासपुर
