

मरवाही से बिलासपुर आ रही यात्रियों से भरी बस मंगलवार शाम केंदा घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि तीन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। बस में कुल 32 यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार, दीप ट्रेवल्स की बस (सीजी 10 जी 0336) शाम करीब 6 बजे कारीआम के आगे स्थित केंदा घाटी पहुंची। इसी दौरान मोड़ पर चढ़ते समय तेज रफ्तार के कारण बस चालक अर्जुन कश्यप नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित बस सड़क किनारे बनी कंक्रीट वॉल से टकराई और सीधा घाट की ओर बढ़ गई। इसी बीच सड़क किनारे खड़े एक बड़े पेड़ ने बस को थाम लिया और बस उसके सहारे दो पहियों पर अटक गई।

यदि बस पेड़ से न रुकती, तो 40 फीट गहरी खाई में गिरकर बड़ा हादसा हो सकता था।
अंदर बैठे यात्री एक तरफ गिर पड़े, जिससे अफरा-तफरी मच गई। ग्राम केंदा सेमरी निवासी यशपाल कंवर (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य तीन यात्रियों को भी हल्की चोटें आईं। घायलों को तुरंत एंबुलेंस बुलाकर रतनपुर सीएचसी भेजा गया, जहां उपचार के दौरान यशपाल की मौत हो गई।
यात्रियों ने बताया कि केंदा घाटी की सड़क बेहद जर्जर है और करीब दो साल से लगातार खराब स्थिति में है। रतनपुर से आगे पूरी सड़क पर बड़े गड्ढे हैं, इसी कारण पहिया गड्ढे में उतरते ही बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।
