सरकंडा पुलिस ने स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया है। सरकंडा बंगाली पारा निवासी सरोज प्रधान की स्कूटी 9 फरवरी को चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी। पुलिस आरोपी और स्कूटी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि निरतु थाना कोनी निवासी चिंताराम खरे अपने घर में एक स्कूटी छुपा कर रखा है । संदेह होने पर पुलिस ने चिंताराम खरे के घर दबिश दी तो उसके घर पर वही चोरी की एक्टिवा स्कूटी बरामद हुई। पुलिस ने ₹20000 कीमती स्कूटी बरामद कर आरोपी चिंताराम खरे को गिरफ्तार किया है।