आलोक मित्तल
चार युवतियों घर में किसी को बताए बगैर इंदौर घूमने जा रही थी, जिसमें संजय नगर वार्ड कोरबा निवासी श्वेता शर्मा ही एक मात्र 18 वर्ष की थी बाकी तीनों बच्चियां नाबालिग और 13 वर्ष की थी। अचानक 4 बच्चियों के गायब हो जाने से उनके परिजनों में हड़कंप मच गया । बेटियों की तलाश में पुलिस को सूचना मिली कि 4 बालिकाएं नर्मदा एक्सप्रेस से इंदौर जा रही है। दोपहर करीब 4:00 बजे जब अनूपपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर नर्मदा एक्सप्रेस पहुंची तो पुलिस कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल ले कोच में जाकर बालिकाओं की तलाश शुरू की तो चारों उन्हें मिल गई। पता चला कि यह सभी सहेलियां हैं और सभी आपस में तय कर इंदौर घूमने जा रही थी लेकिन उन्होंने घर में यह बात किसी को नहीं बताई थी । बालिकाओं के मिल जाने पर उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। वही सभी बालिकाओं को चाइल्डलाइन अनूपपुर के सुपुर्द कर दिया गया है। रेलवे पुलिस की सतर्कता से चारों गुम बच्चियां सही सलामत परिजनों तक पहुंचाई जा रही है।