बिलासपुर- स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट पर किए जा रहे कार्यों को देखने एमडी श्री कुणाल दुदावत ने साइट का निरीक्षण किया। मंगला में बनाए जा रहे दो एसटीपी और कोनी में निर्माणाधीन एसटीपी का निरीक्षण करते हुए एमडी श्री दुदावत ने ठेका कंपनी को कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। कोनी में एसटीपी निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है,साथ ही नाला और रोड के लिए भी मार्किंग कर लिया गया है। एमडी श्री कुणाल दुदावत ने रिटेनिंग वाॅल का कार्य समेत सभी कार्यों को तीव्र गति से करते हुए समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व मंगला में बनने वाले एसटीपी साइट का भी एमडी ने मुआयना किया। अधिकारियों ने बताया की मौके से अतिक्रमण को हटा लिया गया है और एसटीपी के लिए खोदाई कार्य प्रारंभ है। इस पर एमडी श्री दुदावत ने अधिकारीयों को पूरे साइट को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ एसटीपी और रोड- नाला निर्माण तीव्र गति से करने को कहा। इसके अलावा जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को मौके पर बुलाकर बैराज से रोड को जोड़ने के संबध में एमडी ने चर्चा किया। आज निरीक्षण में जीएम तकनीकी श्री यूजिन तिर्की,प्रबंधक श्री सुरेश बरूआ,प्रबंधक श्री शारदा साहू,उप प्रबंधक श्री रमन छाबड़ा,श्री विकास पात्रे समेत पीएमसी की टीम मौजूद रही।
जिला न्यायालय और कलेक्टोरेट परिसर में महिलाओं के लिए बनाए जा रहे पिंक टाॅयलेट का भी एमडी श्री कुणाल दुदावत ने निरीक्षण किया। इस दौरान सेनेटरी उत्पादों के गुणवत्ता से संबंधित जानकारी ठेकेदार से लेते हुए तय समय में कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मंगला और कोनी में बन रहा एसटीपी
बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अरपा नदी में पंहुचने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए 69 करोड़ 46 लाख रूपपये की लाखत से तीन एसटीपी समेत नाला और रोड का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें मंगला में दो और कोनी में एक एसटीपी शामिल है। योजना के मुताबिक मंगला में दो एसटीपी जिसमें 6 एमएलडी 10 एमएलडी क्षमता के दो एसटीपी बनाए जा रहे है। इसके अलावा मंगला एसटीपी से अरपा बैराज तक रोड और नाला बनाया जाएगा। इसी तरह कोनी 6 एमएलडी क्षमता के एक एसटीपी का निर्माण शुरू हो चुका है
इसके अलावा अरपा नदी के किनारे कोनी से दुग्ध संयंत्र तक नाला और रोड बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से कोनी और मंगला क्षेत्र से निकलने वाले गंदे पानी को अरपा नदी में जाने से रोका जाएगा । गंदे पानी को एसटीपी से ट्रीटमेंट कर साफ किया जाएगा जिसे नदी में छोड़ने समेत अन्य उपयोग किया जाएगा।
तीन स्थानों में महिलाओं के लिए तैयार हो रहा पिंक टाॅयलेट
बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा महिलाओ के लिए विशेषकर 76 लाख रूपये की लागत से तीन पिंक टाॅयलेट का निर्माण किया जा रहा है। जिला न्यायालय,कलेक्टोरेट परिसर और देवकीनंदन चौक में पिंक टाॅयलेट बनाया जाएगा। जिसमें से जिला न्यायालय और कलेक्टोरेट परिसर में कार्य प्रारंभ हो चुका है। देवकीनंदन चौक में बिजली खंभे और ट्रांसफॉर्मर के कारण अब तक कार्य शुरू नहीं किया जा सका था,जिसे दूर कर लिया गया है। महिलाओं को समर्पित इस पिंक टाॅयलेट में साफ सूथरा टाॅयलेट,बच्चों को फिडिंग और डायपर चेंज करने के लिए बेबी केयर रूम,सेनेटरी नैपकिन समेत बैठने के लिए स्थान भी होगा। टाॅयलेट को लेकर अक्सर महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसे ध्यान में रखते हुए अति व्यस्त स्थानों में इस टाॅयलेट का निर्माण किया जा रहा है ताकि महिलाओं को सुविधा मिल सके।