

बिलासपुर, सरकंडा | थाना सरकंडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए झपटमारी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से झपटी गई सोने की चेन और मोबाइल फोन, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹90,000 आँकी गई है, बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जबकि उसका साथी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी राममूर्ति साहू (उम्र 53 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 56, चांटीडीह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 30 मई 2025 की रात करीब 11:45 बजे वह अपने ससुराल से लौटते समय नया बैराज के पास चांटीडीह मोड़ पर मोबाइल से बात कर रहा था। तभी दो अज्ञात युवकों ने अचानक उसका मोबाइल और गले से सोने की चेन झपट ली और बैराज की ओर भाग निकले।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 792/2025 धारा 304(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भापुसे) ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल तथा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मनीष गंधर्व उर्फ दादू (उम्र 19 वर्ष), निवासी शनिचरी बाजार, अपने साथी अंकित साहू के साथ घटना की रात संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था। सूचना के आधार पर मनीष को शनिचरी बाजार से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने झपटमारी की घटना स्वीकार की और अपने साथी अंकित साहू के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना बताया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने झपटा गया सोने का चेन और मोबाइल फोन बरामद किया।
पुलिस ने आरोपी मनीष गंधर्व को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, वहीं दूसरा आरोपी अंकित साहू अभी फरार है, जिसकी तलाश सरगर्मी से जारी है।
इस पूरी कार्यवाही में प्रआर प्रमोद सिंह, प्रआर बलवीर सिंह, आरक्षक विवेक राय, विकास यादव, संजीव जांगड़े एवं आरक्षक एस.के. पाटले की विशेष भूमिका रही।
सरकंडा पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है तथा अपराधियों में डर का माहौल बना है।
