

मोर आवास मोर अधिकार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हितग्राहियों के हित में भाजपा संपूर्ण छत्तीसगढ़ में विधानसभावार आंदोलन कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी भाजपा विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश के पांच लाख से अधिक हितग्राहियो को प्रभावित किया हैं । प्रदेश में 16 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए थे, लेकिन प्रदेश सरकार ने अपना अंश नहीं दिया, इसलिए 5 लाख आवास के लिए आवंटित राशि केंद्र को वापस लौटा दी गई।

इसी मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेर रही है। 10 फरवरी से 25 फरवरी के बीच प्रदेश के अलग-अलग विधानसभाओं में आंदोलन कर विधायक निवास का घेराव किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 22 फरवरी को कोरबा में जन आंदोलन कर कोरबा विधायक राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास का घेराव किया जाएगा। इससे पहले भाजपा नेता दोपहर 2:00 बजे सोनालिया मल्टी लेवल पार्किंग के पास एकत्रित होंगे, जहां जनसभा किया जाएगा । इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक भी उपस्थित रहेंगे ।सभा के बाद सभी भाजपा नेता प्रदेश के मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास का घेराव करने पहुंचेंगे।

इससे पहले सोमवार को भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस अवसर पर कोरबा विधानसभा प्रभारी वी रामा राव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता चुनाव पूर्व गली मोहल्ले में घूम घूम के पट्टा देने के नाम पर फार्म भरवाया करते थे, पट्टा देने का वादा करते थे, लेकिन हकीकत में किसी को भी पट्टा नहीं मिला।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी ने गरीब की समस्या को महसूस किया। उनके लिए पक्के मकान हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महती योजना लाई। मगर राजनीतिक द्वेष की भावना से ग्रसित कांग्रेस पार्टी और उसके नेता गरीब का नुकसान कर रहे हैं। केवल छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल छोड़कर बाकी पूरे देश मे इस योजना ने करोड़ो परिवार को लाभांवित किया। प्रदेश की भुपेश सरकार पहले भी केंद्र की योजनाओं पर अपने राजनीतिक दुराग्रह का प्रदर्शन कर चुकी है स्मार्ट कार्ड की बात की जाए या आवास योजना सभी पर कांग्रेस पार्टी का फैसला जनविरोधी था । दुःखद है प्रदेश की भुपेश सरकार मात्र इसलिए केंद्र की महती योजना का लाभ जनता को नही मिलने दे रही क्योकि यह जनहितैषी योजना भाजपा सरकार की है ।

उन्होंने वादा किया कि 2023 में भाजपा सरकार बनते ही हम वंचित हितग्रहियों को उनका अधिकार दिलवाएंगे। हर गरीब का पक्का मकान बनवा के रहेंगे । इस अवसर पर कोरबा जिला संगठन सह प्रभारी गोपाल साहू, कोरबा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, कोरबा विधानसभा प्रभारी वी रामा राव ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक चावलानी, जिला महामंत्री संतोष देवांगन, कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, जिला मंत्री संदीप सहगल, जिला उपाध्यक्ष डॉ आलोक, कोरबा मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, दर्री मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह , बालको मंडल अध्यक्ष शिवबालक सिंह तोमर, पार्षद गण, महिला मोर्चा की पदाधिकारी और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
