महादेव बुक, रेड्डी अन्ना ऑनलाइन बैटिंग के 55,85000 रुपए सीज, ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों के द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों में मौजूद राशि को बिलासपुर पुलिस थाना चकरभाठा द्वारा कराया गया होल्ड

दिनांक 27/9/2022 को बिलासपुर पुलिस द्वारा महादेव बुक एवं रेडी अन्ना ऑनलाइन बेटिंग (सट्टा) के ठिकानों पर रेड कार्रवाई कर 4 आरोपी की गिरफ्तारी कर नगदी रकम चार लाख, लैपटॉप, मोबाइल, और बैंक पासबुक, ATM आदि जप्त किया गया था।
जिस पर थाना चकरभाठा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था। रेड कार्यवाही और एथिकल हैकिंग से ऑनलाइन बेटिंग की महत्वपूर्ण जानकारी बिलासपुर पुलिस के हाथ लगे थे जिसमें 270 ऐसे बैंक अकाउंट की जानकारी थी जिसका दुरुपयोग सट्टा खिलाने वालों द्वारा किया जा रहा था जिसमें बैटिंग करने (जीत का दाव लगाने) के लिए रकम लिए जाते थे।
सट्टेबाजों द्वारा उपयोग किए जा रहे हैं जिन अकाउंट की जानकारी मिली है उनमें पचपन लाख पचासी हजार रुपए मौजूद था जिसे होल्ड करा दिया गया है ।

थाना चकरभाठा द्वारा ऑनलाइन बैटिंग (सट्टा) के प्लेटफार्म महादेव और रेडीअन्ना से संबंधित आरोपियों की पातासाजी कर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर से विशेष निर्देशन प्राप्त कर ACCU और थाना चकरभाठा की टीम बनाकर रेड कार्यवाही किया गया था। रेड कार्यवाही में ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म महादेव और रेड्डीअन्ना का मैनेजर, अकाउंटेंट, बैंक खाता अरेंज करने वाला कुल 4 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। आरोपियों से
4 लाख नकद रुपए, 2 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, 9 एटीएम, 3 पैनकार्ड, 6 आईकार्ड, 6 चेक बुक, 4 पास बुक, 2 बुक आहरण और जमा पर्ची जप्त हुई थी।
रेड ठिकाने में लैपटॉप कंप्यूटर, स्मार्टफोन के साथ अलग-अलग कार्य करने वाले व्यक्ति होने की जानकारी मिली थी पूरे भारत में महादेव और रेडीअन्ना आनलाइन बैटिंग और ब्रांच (आफिस) होने की जानकारी मिली थी, जिनमें कोलकाता, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और गोवा से भी संचालित होने की पुख्ता जानकारी मिली थी।


महादेव और रेडीअन्ना ऑनलाइन बैटिंग (सट्टा) व्हाट्सएप, टेलीग्राम एप्लीकेशन और वेबसाइट के माध्यम से इंटरनेट प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। अलग-अलग व्हाट्सएप लाइन नंबर से कुल 270 अलग अलग बैंक अकाउंट छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के मिले थे जिसमे मौजूद राशि 5585000 रुपए बिलासपुर पुलिस द्वारा होल्ड कराया गया है 200 से अधिक VIP मोबाइल नंबर जिनमे व्हाट्सएप एक्टिव है। 10 से अधिक वेबसाइट की जानकारी मिली थी। उपरोक्त बैटिंग साइट्स और मोबाइल नंबर को इंटरनेट व टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से रिमूव, ब्लॉक कराने का कार्य किया गया है।
एथिकल हैकिंग के माध्यम से उपरोक्त बैटिंग साइड में सट्टा खेलने वाले लगभग 22,000 व्यक्तियों की जानकारी निकाली गई थी जिसके लिंक के आधार पर रेड कार्यवाही जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!