सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कोटा में आज आशीर्वाद समारोह मनाया गया। इस अवसर पर, श्री मुकेश सराफ, सीईओ, सेंट जेवियर्स चेन ऑफ स्कूल्स, श्री आदित्य कटारे, प्रिंसिपल, श्री रहीम सरीफ, प्रबंधक, शिक्षक और छात्र भी उपस्थित थे

प्रारंभ में मां सरस्वती व सेंट जेवियर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। तब प्रबंधक रहीम शरीफ ने माननीय सीईओ श्री मुकेश सराफ का स्वागत एक गुलदस्ता के साथ किया। फिर एक समूह द्वारा स्वागत गीत से सभी का स्वागत किया गया। इसके तुरंत बाद, प्राचार्य श्री आदित्य कटारे ने कहा कि मिलना और प्रस्थान करना हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। यह भविष्य में प्रगति और विकास करने के लिए आवश्यक है। उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और आगामी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की कामना की। तत्पश्चात कक्षा नौ के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। प्रबंधक श्री रहीम शरीफ ने कहा है कि छात्र शिक्षा की शक्ति से पूरी दुनिया को बदल सकते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। श्री मुकेश सराफ, सीईओ ने सभी छात्रों को दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने और सेंट जेवियर्स समूह में आगे की पढ़ाई पूरी करने का आशीर्वाद दिया। वह शिक्षा और रचनात्मकता की शक्ति के साथ राष्ट्र की सेवा कर सकता है .

आकर्षक खेल का आयोजन किया गया।

तत्पश्चात कक्षा अध्यापिका साक्षी गुप्ता एवं सभी विद्यार्थियों द्वारा केक काटा गया। समूह फोटो लिए गए और आकर्षक शीर्षकों के साथ सैशे बांटे गए। धन्यवाद ज्ञापन स्वाति खांडे ने किया। यह सफल कार्यक्रम सुश्री सपना सोनी और सुश्री साक्षी गुप्ता मैडम द्वारा परिकल्पित और नियंत्रित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!