

बिलासपुर। आगामी दीपावली पर्व के मद्देनज़र सरकंडा पुलिस ने शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, तीसरे व्यक्ति पर संदिग्ध गतिविधियों को लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भापुसे) ने जिलेभर में लगातार पेट्रोलिंग और असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिविल लाइन श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम को सूचना मिली कि शनिचरी बाजार सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को डराता-धमकाता घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम विक्रम साहू (21 वर्ष) निवासी अशोक विहार फेस-2, सरकंडा बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से धारदार चाकू जब्त किया।
इसी तरह दयालबंद रोड, लिंगियाडीह क्षेत्र में एक व्यक्ति के धारदार चापड़ लेकर लोगों को धमकाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकेश चौहान (32 वर्ष) निवासी गायत्री मंदिर के पास, लिंगियाडीह को गिरफ्तार किया। उसके पास से चापड़ बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इसके अलावा, सीपत चौक के पास एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से लोगों को परेशान कर रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तस्दीक की, तो आरोपी ने पुलिसकर्मियों से वाद-विवाद शुरू कर दिया। आरोपी की पहचान जितेन्द्र भारद्वाज (40 वर्ष) निवासी तालापारा, सिविल लाइन के रूप में हुई। उसके खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी निलेश पांडे ने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए बदमाश प्रवृत्ति के लोगों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे।
