

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर विशेष निगाह रख कर कार्यवाही की जा रही है।
गुंडा बदमाश अजय वर्मा उर्फ भालू पिता अशोक वर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी चकरभाटा एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते में ओवर ब्रिज के पार तलवार रखा था और आने जाने वालों को तलवार लहराते हुए डरा धमका रहा था जिस पर चकरभाटा पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ कर उसके कब्जे से तलवार को जप्त किया गया है तथा आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
आदतन गुंडा बदमाश अजय वर्मा उर्फ भालू पिता अशोक वर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी चकरभाठा के विरुद्ध पृथक से 110 जाप्ता फौजदारी की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है
कार्यवाही में थाना प्रभारी चकरभाटा मनोज नायक, प्रधान आरक्षक प्रवीण पांडे, आरक्षक संजय विश्वास, चंद्रकांत निर्मलकर, हरीश यादव, योगेंद्र खुटे का योगदान रहा।
