न्यूज़ चैनल के दफ्तर समेत कई और स्थानों पर चोरियों को अंजाम देने वाले शातिर चोर को सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा, दो लाख का मशरुका बरामद

आईबीसी न्यूज़ चैनल के प्रियदर्शनी नगर स्थित कार्यालय से इनवर्टर बैट्री समेत चार और स्थानों पर चोरी करने वाले चोर को सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा है, जिसके पास से करीब दो लाख का माल बरामद किया गया। मिनीमाता बस्ती तालापारा निवासी आकाश डहरिया ने न्यूज़ चैनल IBC24 के प्रदर्शनी नगर स्थित कार्यालय से 7 नग इनवर्टर बैटरी चोरी की थी । इसके अलावा उसने प्रदर्शनी नगर में रहने वाले प्रभु लाल छुगानी के घर से 18 फरवरी की रात गुल्लक में रखें ₹5000 चिल्हर, खाद्य तेल, नल टोंटी, कपड़ा, बिजली का उपकरण आदि चोरी किया था।

प्रियदर्शनी नगर में ही रहने वाले उदयन मिश्रा के घर से चोर ने हेयर डायर आईनिंग मशीन और मेकअप का सामान सहित करीब ₹85000 की चोरी की थी। चंदेला विहार के मकान से हुई चोरी की शिकायत भी थाने में दर्ज थी। चंदेला विहार एचआईजी 10 निवासी आरके अंगुरिया के घर से चोर ने माइक्रोमैक्स कंपनी का एलईडी टीवी चोरी किया था। सिविल लाइन पुलिस ने जब आकाश डहरिया को गिरफ्तार किया तो इन सभी चोरियों का खुलासा हुआ। चोर के पास से इंडक्शन चूल्हा ,सीलिंग फैन, इनवर्टर बैटरी आदि बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!