

दयालबंद गुरु नानक स्कूल के आसपास काफी बदमाश रहते हैं, इनमें से दो नाबालिग बदमाशों ने स्कूल के चौकीदार लोकेश कुमार साहू के साथ मारपीट की। घटना 6 फरवरी रात की है। रात करीब 10:00 बजे के बाद आसपास के कुछ बदमाश लड़के दीवार फांद कर स्कूल परिसर में घुस गए थे, जिन्हें स्कूल के चौकीदार ने रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने गाली गलौज करते हुए चौकीदार की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने चौकीदार को जान से मारने की भी धमकी दी। जिसकी शिकायत स्कूल के प्राचार्य धनुर्जन प्रसाद नवगवाल ने कोतवाली थाने में की थी। इस मामले में जांच पूरी कर कोतवाली पुलिस ने मामले के आरोपी दो नाबालिगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करते हुए पकड़ा, जिन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।